पोको की सस्ता स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन जानकर हो जायेगे हैरान कंपनी कर रही है 11 जून को लांच

By fataknews.com Jun9,2024

पोको की सस्ता स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन मोबाइल कंपनी पोको अपनी M सीरिज की मोबाइल बाज़ार में उतार रही है यह सस्ता फोन मध्यवर्गी उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिसे सोसीअल मिडिया के अनुसार संभवतः 11 जून 2024 को लांच करने की चल तैयारी है. सोसिअल  मिडिया टीजर के अनुसार यह कयास लगाया जा रहा है की यह फोन रेड्मी 13  4G की रिब्रांड है अब जानते पोको की इस M सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्पेसिफिकेशन

पोको सस्ता स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन जानकर M6 सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्पेसिफिकेशन 

यह फोन 3 कलर में आयगी 

1 ब्लैक

2 पर्पल

3 व्हाइट

बैक पैनल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ

108 MP प्रो ग्रेड दुआल रिअर कैमरा

चार्जिंग  – 33W फ़ास्ट चार्जिंग

स्टोरेज 

पोको की इस M सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो यह 2 आप्सन में लांच होगी

1  –  6GB राम  128 GB स्टोरेज

२  –  8GB रैम 256 GB स्टोरेज

 मिडिया के अनुसार संभवतः कीमत 

1  –  6GB राम  128 GB स्टोरेज  – शुरुवाती कीमत  129 डॉलर  यानि 10,758 रूपया

२  –  8GB रैम 256 GB स्टोरेज  कीमत 149 डॉलर  यानि 12,427  रूपया

 मिडिया के अनुसार डिस्प्ले 

M6 हाई  रेजोल्युलेशन फुल डिस्प्ले है 6.79 इंच का आई केयर डिस्प्ले IPS एलसीडी पैनल पर काना है 90Hz रिफ्रेस रेट पर चलता है

कैमरा क्वालिटी 

पोको M6 में फोटो ग्राफी के लिए बैक कैमरा 108 MP + 2MP मैक्रो लेंस

फ्रंट कैमरा 13MP

बैटरी 

कम्पनी दावा करती है की बैटरी 1000 चार्जिग साइकल  के बाद भी 80 % कपेसिटी के साथ आयगी बहरहाल फोन

5030 mAh बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिया 33W फ़ास्ट के साथ आती है बैटरी फुल चार्ज पर

19 दिन  स्टैंडबाई

127 घंटे तक गाना सुना जा सकता है

17  घंटे तक वीडियो प्ले  किया जा  सकता है

34 घंटे तक बात किया जा सकता है

इस तरह साइड फिंगर प्रिंट 3.5 हेडफोन जैक ओंर इन्फ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल दिया गया है

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *