पोको की सस्ता स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन मोबाइल कंपनी पोको अपनी M सीरिज की मोबाइल बाज़ार में उतार रही है यह सस्ता फोन मध्यवर्गी उपभोक्ता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिसे सोसीअल मिडिया के अनुसार संभवतः 11 जून 2024 को लांच करने की चल तैयारी है. सोसिअल मिडिया टीजर के अनुसार यह कयास लगाया जा रहा है की यह फोन रेड्मी 13 4G की रिब्रांड है अब जानते पोको की इस M सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्पेसिफिकेशन
पोको सस्ता स्मार्ट फोन की स्पेसिफिकेशन जानकर M6 सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्पेसिफिकेशन
यह फोन 3 कलर में आयगी
1 ब्लैक
2 पर्पल
3 व्हाइट
बैक पैनल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप LED फ़्लैश के साथ
108 MP प्रो ग्रेड दुआल रिअर कैमरा
चार्जिंग – 33W फ़ास्ट चार्जिंग
स्टोरेज
पोको की इस M सीरिज मोबाइल फ़ोन की स्टोरेज की बात करे तो यह 2 आप्सन में लांच होगी
1 – 6GB राम 128 GB स्टोरेज
२ – 8GB रैम 256 GB स्टोरेज
मिडिया के अनुसार संभवतः कीमत
1 – 6GB राम 128 GB स्टोरेज – शुरुवाती कीमत 129 डॉलर यानि 10,758 रूपया
२ – 8GB रैम 256 GB स्टोरेज कीमत 149 डॉलर यानि 12,427 रूपया
मिडिया के अनुसार डिस्प्ले
M6 हाई रेजोल्युलेशन फुल डिस्प्ले है 6.79 इंच का आई केयर डिस्प्ले IPS एलसीडी पैनल पर काना है 90Hz रिफ्रेस रेट पर चलता है
कैमरा क्वालिटी
पोको M6 में फोटो ग्राफी के लिए बैक कैमरा 108 MP + 2MP मैक्रो लेंस
फ्रंट कैमरा 13MP
बैटरी
कम्पनी दावा करती है की बैटरी 1000 चार्जिग साइकल के बाद भी 80 % कपेसिटी के साथ आयगी बहरहाल फोन
5030 mAh बैटरी दी गई है जिसे चार्ज करने के लिया 33W फ़ास्ट के साथ आती है बैटरी फुल चार्ज पर
19 दिन स्टैंडबाई
127 घंटे तक गाना सुना जा सकता है
17 घंटे तक वीडियो प्ले किया जा सकता है
34 घंटे तक बात किया जा सकता है
इस तरह साइड फिंगर प्रिंट 3.5 हेडफोन जैक ओंर इन्फ्रारेड रिमोट कण्ट्रोल दिया गया है